Trip of Nainidanda block Five school

पहाड़ी दगड़या पंजीकृत संस्था ने उत्तराखंड के नैनीडांडा ब्लॉक छैत्र में अपनी शिक्षा की ज्योति को प्रज्वलित करते हुए और संस्था का संकल्प “शिक्षित पहाड़ी विकसित पहाड़” के तहत पांच स्कूलों शंकरपुर, सल्ड महांदेव, खिरैडीखाल, अदाली खाल, और कालिंका खाल के 93 छात्र छात्राओं को इस मुहिम से लाभान्वित किया गया और संस्था के अध्यक्ष तेजराम शर्मा ढौंडियाल संस्था के सभी दान दाताओं व सभी सदस्यों के इस संकल्प को साकार और निरन्तर इस कार्य को करने हेतु नतमस्तक व संकल्पित रहने की ओर अग्रसर रहने के लिए और तत्परता दिखाने के लिए अंतर्मन से कोटि कोटि नमन व धन्यवाद करता हूं।

Similar Posts