जोगीमढ़ी प्राथमिक विद्यालय में तीन निर्धन
जोगीमढ़ी प्राथमिक विद्यालय में तीन निर्धन व वंचित बच्चों को पठन पाठन सामग्री स्कूल ड्रेस व बैग दिये वहां की प्रधान अध्यापिका जी ने हमें अवगत कराया।
सभी पहाड़ी दगड़ियों से अनुरोध है कि हम 25th,26th,27th Nov.2021 उपरोक्त स्कूलों में बच्चों तक सहायता के लिए जाने की सोच रहे हैं और आप सभी सदस्यों में से जो भी अपना योगदान पूंजी के रूप में या श्रम के रुप में मदद करने के लिए उत्सुक हों कृपया अपना नाम शीघ्र अति शीघ्र देने…
पहाड़ी दगड़या पंजीकृत संस्था ने उफरैंखाल स्कूल में 20 मेधावी व आर्थिक रूप से निम्न वर्ग के बच्चों को अपने “शिक्षित पहाड़ी विकक्षित” पहाड़ के उद्देश्य को निभाते हुए मदद पहुंचाई और आगे भी इसी भावना के साथ शिक्षा के दीप प्रज्जवलित करती रहेगी। धन्यवाद तेजराम ढौंडियाल अध्यक्ष पहाड़ी दगड़या पंजीकृत संस्था।
जोगीमढी उत्तराखंड के इंटर कॉलेज में पहुंचे पहाड़ी दगड़या संस्था के कार्य कर्ता, और शिक्षा के उजाले से बच्चों के भविष्य को संवारने, यहां पर 11 होनहार गरीब मेधावी छात्रों को सहायता प्रदान की और उनके उज्ज्वल भविष्य को सुरक्षित करने हेतु संकल्पित रहेंगे।
पहाड़ी दगड़या संस्था ने 29/30 दिसम्बर 2021 को पलांण स्कूल, बगवाड़ी,भैलीसैण और रौता थैलीसेंण ब्लॉक में 4 स्कूलों में पठन पाठन सामग्री स्कूल ड्रेस, बैग इतिआदि बांटी।और शिक्षा की ज्योति प्रज्ज्वलित करने का और अपने संकल्प “शिक्षित पहाड़ी विकक्षित पहाड़” के लक्ष्य की ओर अग्रसर रहने में प्रयासरत।